समाचारमिर्जापुर सड़क हादसे में 6 लोग घायल पुलिस मौके पर

मिर्जापुर सड़क हादसे में 6 लोग घायल पुलिस मौके पर

आज दिनांकः04.08.2024 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत गंगा पुल पर कार जो कि चुनार की तरफ से वाराणसी जा रही थी और मोटरसाइकिल सवार अदलपुरा की तरफ से चुनार आ रहे थे, के बीच एक्सीडेंट हो गया है । इस दौरान घायल मोटरसाइकिल सवार कावरियां 1-अमर कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी मुजाहिदपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष, 2-महेंद्र कुमार पुत्र बुद्धिराम उम्र करीब-30 वर्ष, 3-कौशल पुत्र महेंद्र कुमार उम्र करीब 09 वर्ष, 4-नाथू पुत्र महेंद्र प्रसाद उम्र करीब-20 वर्ष , 5-रिया पुत्री महेंद्र उम्र करीब 06 वर्ष, 6.अंजना पत्नी महेंद्र कुमार उम्र करीब-28 वर्ष समस्त निवासी कुशहा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को हल्की चोटे आयी है । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल सभी को प्रथामिक उपचार हेतु सीएचसी चुनार भिजवाया गया । जहां से प्राथमिक उपचरोपरान्त सभी को उनके गन्तव्य हेतु रवाना कर दिया गया है । थाना चुनार पुलिस द्वारा कार को चालक सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं