जनपद में उत्पादित विभिन्न वस्तुओं के निर्यात एवं निवेश के जागरूकता के दृष्टिगत किया गया कार्यशाला का आयोजन
उद्यमियों के उत्पाद के निर्यात हेतु हर सम्भव की जायेगी प्रशासनिक मद्द, कृषि उत्पादों को भी दिया जायेगा बढ़ावा
मीरजापुर 14 नवम्बर 2022- एक जनपद एक उत्पाद कारपेट/दरी, पीतल उद्योग के साथ ही साथ पाॅटरी उद्योग, कृषि एवं सब्जी उत्पादित विभिन्न फसलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत स्थानीय विकास भवन सभागार में ‘निर्यात एवं निवेश’ जागरूकता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उद्यमियांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद के विभिन्न उत्पादों के निर्यात एवं निवेश के लिये जो भी प्रशासनिक मद्द होगा जिला प्रशासन हर सम्भव उद्यमियों के साथ खड़ा होकर सहयोग प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि कारपेट/दरी उद्योग पहले से ही विदेशों में निर्यात कर अपने आप को स्थापित किया हैं। परन्तु पीतल उद्योग जनपद की पुरानी उद्योग होने के बाद भी निर्यात की दिशा में आगे नही बढ़ सका हैं। उन्होने कहा कि एक जनपद उत्पाद अन्तर्गत उ0प्र0 सरकार द्वारा पीतल उद्योग को भी शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि पीतल से जुड़े हुये उद्यमियों को भी आगे आकर तकनीकी विधि अपनाते हुये नये डिजाइनों की तरफ आना होगा। उन्होने कहा कि इसके लिये जिला प्रशासन हर सम्भव सहयोग के लिये तैयार हैं। उन्होने यह भी कहा कि जनपद मीरजापुर में कृषि उत्पाद के क्षेत्र में भी एफ0पी0ओ0 के द्वारा अच्छी गुणवत्ता वालें विभिन्न फसलों यथा काला चावल, जमालपुर के धान, गेहूॅ, चना, टमाटर, मिर्च तथा अन्य फसलों को भी निर्यात के क्षेत्र में जोड़कर किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाकर उनकी आमदनी को बढ़ाया जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद की मा0 सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा भी जनपद के उत्पादों को निर्यात की दिशा में ले जाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा हैं। गोष्ठी में पीतल एशोसिएशन के पदाधिकारी मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ ही हम उद्यमियों को भी आगे आने की आवश्यकता है तभी निर्यात की दिशा में पीतल उद्योग आगे जे जाया जा सकेगा। उद्यमी भोला नाथ पाण्डेय ने कहा कि नये उद्योगो की स्थापना के लिये बैंको की महत्वपूर्ण भूमिका हैं जिला प्रशासन को बैंको से समय पर व सुचारू ढंग से उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने की दिशा में प्रयास करना होगा। चुनार पाॅटरी उद्योग के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने पाॅटरी उद्यांेग के इतिहास के बारें में जानकारी देते हुये कहा कि पाॅटरी उद्योग के बढ़ावा देने के लिये जिला प्रशासन यथा उद्योग विभाग एवं श्रम विभाग को नये कारीगरों को बढ़ावा देने के लिये जागरूक करना होगा। गोष्ठी में ओ0बी0टी0 के निदेशक राजेश मिश्रा सहित अन्य उद्यमियों द्वारा सम्बोधित कर लोगांे को उद्योग को बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहन की दिशा में जागरूक किया गया। उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय ने कृषि निवेश करने वाले विभिन्न फसलों व सब्जियों की गुणवत्ता का उल्लंेख करते हुये कहा कि इस दिशा में प्रगतिशील कृषको व एफ0पी0ओ0 को मद्द करने व जानकारी देने की आवश्यकता है। गोष्ठी में उपायुक्त अशोक कुमार के द्वारा सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।