मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब तूफ़ान एक्सप्रेस (उद्यान आभा एक्सप्रेस)के एस 2 के बाथरूम में एक 22 वर्षीय छात्रा की लाश मिली । ट्रेन नई दिल्ली से हावड़ा जा रही थी।छात्रा का नाम शिखा मिश्रा बताया गया शिखा मिश्रा महोई थाना छिंगरामऊ जिला कन्नौज की रहने वाली बताई गई है ।शिखा की डेथ बॉडी के पास जीआरपी पुलिस ने एक सोसाइट नोट भी बरामद किया है जिसमे उसने दिनेश यादव के द्वारा परेशान किये जाने की बात लिखी है ।पुलिस ने बॉडी के पास उसका मोबाइल फोन ,एक बैग ,एडमिट कार्ड बरामद कर लिया है ।फोरेंसिक टीम ने भी मौके का निरिक्षण किया संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश हत्या और आत्महत्या में उलझा है ।पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लगता है ।परिजनों को सुचना दे दी गई है ।छात्रा की लाश आज प्रातः 6:30 बजे स्टेशन मास्टर की सुचना उतारा गया है लड़की जीन्स टॉप पहनी हुई है कद काठी से दुबली पतली है ।उसके पास से ब्लेड व लोहे की आरी भी बरामद हुआ है जिससे उसने अपने हाथ की नस काटी होगी ऐसी सम्भावना बताई जा रही है | ट्रेन के बाथरूम में दुपट्टे से उसकी बॉडी लटकती पाई गई थी ।
मिर्ज़ापुर – उद्यान आभा ट्रेन में २२वर्षीय छात्रा शिखा मिश्र का शव मिलने से सनसनी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5