समाचारमिर्ज़ापुर का मौसम हुआ सुहाना-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर का मौसम हुआ सुहाना-MIRZAPUR

मिर्जापुर -मौसम के करवट लेने से जहां आम जनमानस ने गर्मी से राहत महसूस किया तो वहीं किसानों के लिए चिंता भी हो सकती है| आज सुबह से ही मौसम में ठंडक, बारिश ने सभी को तपती गर्मी से राहत प्रदान किया| गर्मी से तंग लोगों को लग रहा था कि 3 महीने अभी गर्मी से जूझना पड़ेगा ,लेकिन आज के मौसम ने सभी को गर्मी भुला देने का मौका दिया |मिर्जापुर में 19 मई को मतदान होना है भरी गर्मी के चलते लोग कयास लगा रहे थे की इतनी जागरूकता रैली अभियान चलाया जा रहा है क्या इस गर्मी में भी मतदाताओं को भारी संख्या में घर से बाहर निकाल कर मतदान स्थल तक पहुंचाने में सफल ये अभियान रहेगा ? लेकिन आज के मौसम के करवट लेने के बाद लोग यह कयास लगा रहे हैं यदि इसी तरीके से मौसम रहा तो इसमें कोई दो राय नहीं ही सर्वाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं |अभी 19 मई काफी दिन बचा है लेकिन अनुमान के तहत यदि यह मौसम बना रहा या मतदान दिवस के दिन भी होगया तो मतदाता झूम के मतदान करेंगे ऐसी संभावना लोगों ने जताया है |हालांकि भारत के विभिन्न हिस्से में मौसम से लोगों के मरने की खबर तमाम चैनल पर समाचार पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से प्राप्त हो रहा है लेकिन होली के कुछ दिनों बाद जहां प्रातः काल 7:00 बजे के बाद तापमान ज्यादा हो जाता था और लोगों को घरों से शाम को ही निकलने का मन रहता था लेकिन आज के मौसम ने सभी को गदगद कर दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं