समाचारमिर्ज़ापुर के पत्रकारों ने भेजा गृहमंत्रालय में पत्र -VIRENDRA GUPTA

मिर्ज़ापुर के पत्रकारों ने भेजा गृहमंत्रालय में पत्र -VIRENDRA GUPTA

विंध्य प्रेस क्लब मिर्जापुर के तत्वाधान आज दर्जनों पत्रकारों की बैठक में सर्वसम्मति से इस बात का निर्णय लिया गया की जनपद मिर्जापुर के जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा बेहतर मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के चलते पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को 71 लाख रुपए से ज्यादा रकम जनपद के लोगों ने जिलाधिकारी द्वारा बैंक में शहीदों के नाम सहायतार्थ खोले गए खाते में जमा कराया ,जो पूरे भारत में मिशाल कायम कर गया |पत्रकार अशोक सिंह मुन्ना ने कहा की जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपदवासियों के इस सहयोग के बाद मिर्जापुर का नाम शहीदों के परिजनों को सम्मान देने और उनके साथ खड़े रहने के मसले पर मिर्जापुर का सम्मान राष्ट्रीय पटल पर आ गया है |इसी क्रम में जिलाधिकारी मिर्जापुर के द्वारा पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इतनी बड़ी धनराशि उपलब्ध कराया है |पत्रकारों में चर्चा है कि जिलाधिकारी मिर्जापुर को यदि जनपद में और समय मिलता है तो निश्चित ही अन्य जनपद के विकास सम्बंधित कार्यो के द्वारा भी मिर्ज़ापुर का नाम रोशन हो सकता है | फिलहाल अन्य जिलों के जिलाधिकारियों में भी मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी के द्वारा कराये जा रहे सामजिक कार्यो की चर्चा होने लगी है |ब्यूरो चीफ(पत्रकार) वीरेंद्र गुप्ता ने बताया की पत्रकरो द्वारा तैयार किया हुआ एक पत्रक भारत सरकार गृह मंत्रालय में भी भेजे जाने का निश्चय किया गया है जिसमे पत्रकारों ने यह मांग किया है कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जिला मिर्जापुर के जिला अधिकारी को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के सहायतार्थ हेतु बेहतर सोच , प्रयास व परिणाम की वजह से पुरस्कृत करने की मांग रखी जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं