समाचारमुर्दा भी फसा जाम में --MIRZAPUR

मुर्दा भी फसा जाम में –MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर मुर्दा भी फसा जाम में मुर्दे को जाम में फसना कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी, परंतु ऐसे वक्त में फसना ख़ास बात इसलिए हो जाता है क्योकी पुरे जनपद में परिवहन विभाग द्वारा यातायात सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है तो वही पुलिस विभाग द्वारा यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है | इस लिए ये लिखना आवस्यक है की जहा इन संदेशो के माध्यम से स्कूलों में व तमाम सार्वजानिक जगहों पर यातायात के बारे में लोगो को जागरूक किया जा रहा है कही कही कसम दिलाई जा रही है उसके बावजूद मिर्ज़ापुर नगर के सिटी कोतवाली थाना छेत्र के पुरानी बजाजी पका घाट मोहले में एक डेथ बॉडी अपनी अंतिम यात्रा के दौरा जाम में फसा रहा| कोई भी देख कर यही कहता रहा की यातायात के नियमो का जरा भी पालन किया जाता तो लोग घंटो जाम में न फसते दोनों तरफ से गाडिया आ जाने के कारण रास्ता बंद हो जाता है, और खुलने में काफी समय लग जाता है, इसका कई कारन है जो जाम में लोग फसते है एक तो लोग सड़क पर पटिया रखे हुए है अपनी दूकान की टीन निकाल लिए है ,यातायात कानून को हलके में लेते है वही कारपेट व्यवसायी सिद्धनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की यायायात पुलिस खाली गाडियो को पेनाल्टी लगाने का काम कर रही है| जो भी हो सिर्फ सरकारी कार्यक्रम से सबकुछ ठीक नहीं होने वाला है जबतक पब्लिक दिल से न सुधरने का इच्छा रखेगी ऐसे कहना है विमलाश का जो रोज जाम में फसते है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं