समाचारमिर्ज़ापुर में ५०० के नोट जलाये जा रहे है देखिये कहा कहा...

मिर्ज़ापुर में ५०० के नोट जलाये जा रहे है देखिये कहा कहा -भारी मात्रा में मिला कूड़े में नोट

मोदी के तरकश में कई तीर बताये जा रहे है |अभी तो मोदी ने सिर्फ एक तीर चलाया है जिसके परिणाम स्वरूप आतंकवादियों की कमर टूटने की ख़बर व् मिर्ज़ापुर में 1000,500 के नोट गंगा में बहाने ,और जलाने
की खबर के रूप में सामने आ रही है ।मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्का पोखरा इलाके में एक महिला सफाई कर्मचारी को सुबह झाड़ू लगाते समय जला हुआ नोटों का ढेर मिला ।जला नोट हवा में उड़ते हुए लोगो की नजर में आया जला नोट देखकर लोगो में हलचल मच गई और बात आग की तरह पुरे गाँव में फ़ैल गई ।इतने सारे नोट देखकर लोगो ने उन्हें जल्दी जल्दी अपने हाथो में भर लिया और उस महिला कर्मचारी ने तो अपने बक्से में नोटों को भर लिया ।नोटों की गिनती लगभग 5 लाख से 12 लाख तक अनुमान लगाया जा रहा है ।इतनी संख्या में नोटों की ऐसी दुर्दशा देखकर लोगो में दया व् आक्रोश दोनों दिखाई दिया ।अभी गंगा में नोटों को बहाने की खबर लोगो को पची नहीं उस पर ये नोट जलाने का खबर लोगो में कोतूहल को बढ़ा रहा है ।
जंहा नोटबन्दी समर्थकों में ख़ुशी है वंही कालेधन वालो को रूपये अपच होते दिख रहा है जिसका परिणाम इस तरह से रूपये को जलाकर बहाकर सामने दिखाई दे रहा है ।
रूपये के प्रति विरक्ति का क्रांतिकारी नमूना पुरे भारत में देखने को मिल रहा है , 8 नवंबर 2016 की घोषणा को जंहा अद्वितीय साहसिक कदम बताया जा रहा है वाही नोट जलाने और बहाने की घटना लोगो को सालोंसाल अविस्मरणीय रहेगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं