मिर्ज़ापुर १.५ करोड़ रूपया अवैध तरीके से किया जा रहा था परिवहन |टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयाश किया मगर गाड़ी तेज रफ़्तार से भागने में सफल नहीं रही क्योकि टीम ने तत्काल आगे पड़ने वाले टोल नाका को सूचित किया वहां पर गाड़ी पकड़ी गयी|बोलेरो में इतना रुपये को बिना नियम के परिवहन किये जाने का मामला हर बार प्रकाश में आता है|इस बार भी बताया जा रहा है की रूपया बैंक का ही है |अधिकारियों द्वारा इनकम टेक्स अधिकारियों को सुचना दे दिया गया है |परिवहन करते गाड़ी में उसके नाम प्लेट पर गाड़ी नंबर सिर्फ एक जगह लिखा है |उप्६५BT ०२९३ की गाड़ी का कोई वैध कागजात भी नहीं दे पाया ड्राइवर |इसी वजह से मामला संद्दिग्ध होता गया | निगरानी समिति के कारयकारी मजिस्ट्रेट डा० अशोक सिंह, फ्लाइ’ग स्क्वाइड टीम के कार्यकारी मजिस्ट्रेट बिरेन्दर सिंह औऱ अदलहाट थाना प्रभारी प’कज कुमार यादव की स’युक्त टीम ने चेकिंग के दौरान नरायनपुर त्रिमुहानी से महेन्द्रा बोलिटो गाड्री से १.५ करोड़ लाख रूपये बरामद हुआ है। इनकम टैक्स आफिसर को जाँच के लिए बुलाया गया है। यह बरामदगी साय’काल 4.30 बजे की है।
मिर्ज़ापुर १.५ करोड़ रूपया अवैध तरीके से किया जा रहा था परिवहन-
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5