जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) ने मिलावटी खाद्य पदार्थों एवं कटे फटे
फलो की विकी के रोकथाम हेतु चलाया गया विशेष अभियान
मीरजापुर 12 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) प्प् खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मीरजापुर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, मीरजापुर द्वारा जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों एवं कटे फटे फलो की विकी के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान सुमन कुमार मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर कुमार राय सन्दीप सिंह, विवेक कुमार मौर्य के साथ एक अरहर की दाल, एक दूध, एक इमली तथा एक चाट का नमूना लिया गया। नमूना सील्ड कर जनविश्लेषक प्रयोगशाला आगरा को भेज दिया गया है। आज दिनांक 12.05.2022 को कुल 04 नमूने लिए गये तथा विभिन्न बाजारों में पुलिस लाईन, शुक्ला, पथरीया पुल के निये बहुआ, नकहरा, नटवा चैराहा व सबरी चैराहा पर चिक रहे कटे फटे फलो के बिक्री पर रोक लगाया गया तथा विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 किग्रा सडे-गले फलो को नष्ट कराया गया साथ ही दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि कटे-फटे व सडे-गले फलो की बिक्री न करें।