एफ0एस0डी0ए0 ने छापामार कार्यवाही कर जाच हेतु 03 नमूना किया संग्रह
मीराजापुर 11 अगस्त 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्र्रम में आगामी रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर जनपद मीरजापुर में दिनांक 08.09.2022 से 11.08.2022 तक मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) – द्वितीय डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत आज दिनांक 11.08.2022 को जनपद मीरजापुर से तीन ( 3 ) नमूना संग्रहित किये गये। श्याम नरायन केशरवानी पुत्र श्री दयाराम, नि0- लल्लन बाबू की गली गनेशगंज, पो0- सदर, मीरजापुर से एक (1) बेसन का नमूना लिया गया, राजू साहू मीरजापुर से एक (1) सरसो तेल का नमूना लिया गया, सन्तोष कुमार गुप्ता संगमोहाल, मीरजापुर से एक (1) छेना मिठाई का नमूना लिया गया, आशीष कुमार पुत्र धुन्धीकटरा मीरजापुर से एक (1) घी का नमूना लिया गया। 5. इन्द्र कुमार, पॉलिटेक्निक कालेज के पास, रीवा रोड मीरजापुर से एक (1) छेना मिठाई का नमूना लिया गया, सूरज गुप्ता रीवा रोड बथुआ मीरजापुर से एक (1) सोनपापडी का नमूना लिया गया, ओम प्रकाश प्रजापति , सिविल लाइन, रमईपट्टी, मीरजापुर से एक (1) घी का नमूना लिया गया, पंचदीप सोनी बजाज स्कुल के सामने लोहियातालाब मीरजापुर से एक (1) एडिबल आयल का नमूना लिया गया। नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) – द्वितीय डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त (खाद्य) – द्वितीय ने बताया कि आगामी पर्वो के अवसर पर मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जाँच एवं छापेमारी की जायेगी।