9453821310- मिर्जापुर जग्गू पुत्र त्रिलोचन निवासी मोहल्ला रुक्खड़घाट, थाना कटरा कोतवाली, जिला मिर्जापुर ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उसकी जमीन पर सरकारी आवास प्राप्त होने के बावजूद मोहल्ले के कुछ लोग उसको आवास बनाने नहीं दे रहे हैं ।जग्गू ने बताया कि उसी भूमि पर मिर्जापुर न्यायालय में 2016 में मुकदमा दायर किया गया है ।लेकिन इसके पूर्व भी विपक्षी गण न्यायालय के बिना फैसले के भी जमीन कब्जा करने की फिराक में पड़े हैं।
मिला सरकारी आवास फिर भी परेशान-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5