*जनपद मीरजापुर ।*
*थाना को0देहात पुलिस/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मिलिट्री कम्पाउण्ड करनपुर में गोली मारकर लूट की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार —*
दिनांक 12.01.2022 को मिलिट्री कम्पाउण्ड करनपुर में गोली मारकर लूट की घटना के बावत वादी श्री शंकर लाल बिन्द पुत्र स्व मुसई राम विन्द सा0चन्देल डडिया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर के तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/22 धारा 394 भा0द0वि0 के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक जनपद मीरजापुर के कुशल मार्ग दर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना को0 देहात व स्वाट की संयुक्त टीम गठित की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही से ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा द्वारा जिन लोगों पर घटना कराने का संदेह प्रकट किया गया था उनसे काफी पहले से मुकदमें बाजी चल रही थी। जिसमें एक मुकदमा जो करीब 6.5 विस्वा जमीन के विषय में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा मजरुब लालबाबू बिन्द को इस आधार पर जमानत दी गयी थी कि वह विवादित भूमि को स्वयं के खर्चे पर विपक्षीगण को रजिस्ट्री करेगा व उन्हें कब्जा भी प्रदान करेगा अन्यथा उसकी जमानत खारिज कर दी जायेगी। जिसमें दिनांक 06 जनवरी 2022 को तारीख लगी थी व अगली तिथि 03 मार्च 2022 को घोषित थी। मजरुब को इससे काफी नुकसान होने वाला था जिससे वह आहत था। घटना के सम्बन्ध में बहुत सी बाते व परिस्थितिया संदेहास्पद प्रतीत हो रही थी। जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए मजरुब लालबाबू बिन्द से गहन पूंछताछ की गयी तो उसने स्वयं ही अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी जमीन बचाने व स्वयं व परिवार को जेल जाने से बचाने और विपक्षीयों को फर्जी मुकदमें में फसाने के गरज से घटना स्वयं कारित करना स्वीकार कर लिया। घटना कारित करके उसने प्रयुक्त असलहा कट्टा व कारतूस घटना स्थल के पास ही फेक दिया था जिसे पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है। संकलित साक्ष्यों व स्वीकारोक्ति के आधार पर सुसंगत धाराओं का समावेश करते हुए मजरुब लालबाबू बिन्द को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर लिया गया है।
गिरफ्तारी अभियुक्त–
लालबाबू पुत्र शंकर लाल निवासी कोलकमकला थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 66/12 धारा 323/504/506/419/420/467/468/471 भादवि थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर।
2. क्रिमिनल रिविजन न0 84/2019 शंकर लाल बनाम श्याम लाल वगैरह थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर ।
3. वाद संख्या 44 धारा 67 राजस्व संहिता उ0प्र0 बनाम लालबाबू बिन्द राजस्व न्यायालय।
4. प्रकीर्ण वाद संख्या 198/19 न्यायालय मीरजापुर।
मिलिट्री कम्पाउण्ड करनपुर में गोली मारकर लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5