समाचारमीड डे मील में अनियमितता के आरोप पर भड़के अध्यापक-MIRZAPUR

मीड डे मील में अनियमितता के आरोप पर भड़के अध्यापक-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – जमालपुर (मिर्जापुर) ब्लाक मुख्यालय के सभागार में वृहस्पतिवार को आपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत ग्राम प्रधानों और प्रधानाध्यापको की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।कार्यशाला में ग्राम प्रधानों ने शिक्षको पर ड्रेस वितरण व मीड डे मील मे भारी अनियमतता करने तथा समय से विद्यालय न पहुंचने का आरोप लगाया। यह सुनते ही शिक्षक आग बबूला होकर कार्यशाला का बहिष्कार कर बाहर निकल कर हंगामा करने लगे। एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए अपशब्दों का बौछार भी किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यशाला से बाहर आये अध्यापकों को कार्यशाला मे पुनः भाग लेने के लिये काफी देर तक समझाते रहे।वहीं कार्यशाला से बाहर आये ग्राम प्रधान भी कार्यशाला मे भाग न लेने की जिद पर अड़े रहे। किसी तरह कोरम पूरा किया गया। इस दौरान बीडीओ हेमन्त कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रधान संघ सुजीत सिंह, नरसिंह चौहान, सरिता त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुशवाहा, वृजेश सिह, सुरेन्द्र सिंह, रवि गुप्ता, जय प्रकाश सिह, लालमनी देवी ,नर्वेदेश्वर त्रिपाठी ,भगवान दास, कान्ता प्रसाद सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं