मडिहान
*ट्रक ने भाइक सवार को मारी टक्कर युवक गंभीर*
मडिहान थाना के ठीक सामने मिर्ज़ापुर से सोनभद्र जा रही ट्रक ने बाइक सवार दयाल पुत्र लाल जी निवासी खजूरी राजातालाब वाराणसी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल होगया घायल को स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्र्द मडिहान लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर का दिया गया ट्रक मौके से फरार