समाचारमीरजापुर,ग्राहक को बुलाने के चक्कर में चाचा भतीजा लड़ बैठे कई घायल

मीरजापुर,ग्राहक को बुलाने के चक्कर में चाचा भतीजा लड़ बैठे कई घायल

आज दिनांकः03.05.2025 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत जमुआ बाजार में अगल-बगल स्थित दो मिठाई की दुकान के दुकानदारों(जोकि आपस में चाचा-भतीजा) के बीच ग्राहक को अपनी-अपनी तरफ बुलाने एवं दुकान से सामान खरीदने की बात को लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना कारित की गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल 1.राजकुमार मोदनवाल 2.संजय मोदनवाल व 3.शुभम मोदनवाल समस्त निवासीगण जमुआ बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया, चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उक्त मारपीट की घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.नागेश कुमार , 2.गया प्रसाद

व 3.विकास मोदनवाल समस्त निवासीगण जमुआ बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं