मीरजापुर,नाबालिक लड़के को 27 वर्षीय महिला ने बनाया हवस का शिकार

52

मिर्जापुर,
प्रेम प्रपंच का ऐसा मामला प्रकाश में आया जिससे इलाके के लोग हैरान है। मामला ग्राम कतरन, थाना को० देहात जिला मीरजापुर के 15 वर्षीय लड़का और 27 वर्षीय महिला के बीच का है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
बेटे के पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया कि उसके बेटे को 27 वर्षीय विवाहित महिला के द्वारा दिनांक 2,6,2025 को प्रेम जाल में फंसा कर गोवा लेकर चली गई उसके बाद उसके बेटे का यौन शोषण करती रही है। पीड़ित पुत्र के पिता ने कहा कि विवाहित 27 वर्षीय महिला दो बच्चों की मां है इसके बावजूद उसने मेरे नाबालिक पुत्र को अपने चंगुल में फंसा कर गोवा ले गई किसी तरीके से पुत्र के पिता को जब जानकारी हुआ तो गोवा जाकर पुत्र और महिला दोनों को एक साथ हवाई जहाज के माध्यम से लाकर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस के द्वारा महिला को छोड़कर मेरे बेटे को रोक लिया गया और बाद में पता चला कि उल्टा मेरे पुत्र को ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया ।

जबकि जिस दिन से मेरा पुत्र गायब हुआ उसी दिन से उसके खोजबीन में पुलिस को सूचना दिया गया विधायक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया विधायक ने पुलिस के अधिकारियों को जांच किए जाने का सिफारिश भी किया लेकिन महिला के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस ने उल्टे पीड़ित पुत्र को ही फंसा दिया। पीड़ित पुत्र के पिता ने मांग किया कि मेरे बेटे के जीवन को खराब करने वाली महिला के खिलाफ गंभीर मुकदमा दर्ज किया जाए और मेरे पुत्र को अनावश्यक ना फसाया जाए इसके पूर्व आज नाबालिक पुत्र के पिता जिला मुख्यालय पर धरना भी देते देखे गए।