समाचारमीरजापुर के 26 समितियों के भूमि की जाॅंच के लिये उच्च स्तरीय...

मीरजापुर के 26 समितियों के भूमि की जाॅंच के लिये उच्च स्तरीय जाॅंच कमेटी गठित

मीरजापुर, 31 अगसत, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद मीरजापुर के समस्त पंजीकृत कृषि सहकारी समितियों में निहित भूमि एवं वन विभाग की भूमियों पर अवैघ कब्जों की जाॅंच हेतु उ0प्र0 शासन राजस्व अनुभाग-9 के कार्यालय ज्ञात/1618/एम-9/2019 दिनांक 07-08-2019 द्वारा उच्च स्तरीय जाॅंच समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया जिसके क्रम में जाॅंच समिति द्वारा जनपद मीरजापुर में पंजीकृत कुल 26 सहकारी समितियों में चिन्हित भूमियों की जाॅंच की जाॅंच दिनांक 16-09-2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन समितियों की जाॅंच की जानी है से गंगापुर कृषि सहकारी समिति लिमिटेड गंगापुर छानबे, पेचाखरा खुर्द कृषि सहकारी समिति लि0 पचोखरा खुर्द मडिहान, बसहीं कृषि सहकारी समिति लि. बसही मडिहान, गोपलपुर कृषि सहकारी समिति लि0 गोपलपुर मडिहान, धनावल कृषि सहकारी समिति लि0 धनावल मडिहान, ढेबरा कृषि सहकारी समिति लि0 ढेबरा जमालपुर, धरवाह कृषि सहकारी समिति लि0 धरवाह जमालपुर, ददरा कृषि सहकारी समिति लि0 ददरा राजगढ, चेरूईराम कृषि सहकारी समिति लि0 चेरूईराम सिटी, विजयपुर कृषि सहकारी समिति लि0 विजयपुर छानवे, मडिहान कृषि सहकारी समिति लि0 मडिहान मीरजापुर घोरावल, पटैहरा कला कृषि सहकारी समिति लि0 पटेहरा कला मीरजापुर, अमोई कृषि सहकारी समिति लि0 अमोई मडिहान, खन्तरा कृषि सहकारी समिति लि0 खन्तरा मडिहान, सुगापाख कृषि सहकारी समिति लि0 सुगापाख, मडिहान, बेदौली कृषि सहकारी समिति लि0 बेदौली मडिहान, सरसवां कृषि सहकारी समिति लि0 सरसवां महिहान, देवरी उत्तर कृषि सहकारी समिति देवरी मडिहान, ददरी खुई कृषि सहकारी समिति लि0 ददरी मडिहान, सेमरी मगरदहा कृषि सहकारी समिति लि0 सेमरी लालगंज, विनोवापुरी मेवडी सेमरी मरदहां कृषि सह0समिति लि0 मेवडी लालगंज, सहिरा रानीबारी सेेमरी मगरदहां कृषि सह0समिति लि0 रानीबारी लालगंज, हलिया कृषि सह0समिति लि0 हलिया, बडोही कृषि सहकारी समिति लि0 बडोही हलिया मीरजापुर, शरूआ कृषि सहकारी समिति लि0 शेरूआ मडिहान मीरजापुर की जाॅंच उच्च स्तरीय समिति के द्वारा की जानी है। जिलाधिकारी ने बताया शासन के निर्देश के क्रम में उपरोक्त सभी कृषि सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपना लिखित/मौखिक पक्ष/अभिलेखीय साक्ष्य जाॅंच समिति को उनके कार्यालय कक्ष संख्या-206, शास्त्री भवन एनेक्सी, निकट राजभवन लखनउ में दिनांक 16-09-2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे के मध्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं