समाचारमीरजापुर को 1700.000 मै0टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुयी

मीरजापुर को 1700.000 मै0टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुयी


सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, मीरजापुर बिपिन कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि दिनांक 29.01.2022 को जनपद मीरजापुर को 1700.000 मै0टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुयी है, जिसे 85 समितियों को 20.000 मै0टन प्रति समिति आवंटित कर रैक प्वाइंट तथा पी०सी०एफ० गोदाम से प्रेषित किया जा रहा है। समस्त कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि समितियों से यूरिया प्राप्त कर ले। यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 21.01.2022 को कृभको यूरिया की रैक 1300.000 मै0टन 64 समितियों को पूर्व में भी प्रेषित की जा चुकी है। जनपद में किसानों को किसी भी प्रकार की यूरिया की कमी नही हो पाये इसके लिए भी शासन से दो और रैक यूरिया मंगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं