समाचारमीरजापुर - डीजे में अपना मन का गाना सुनने के चक्कर में...

मीरजापुर – डीजे में अपना मन का गाना सुनने के चक्कर में मारपीट,पांच घायल

मिर्जापुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 20.05.2025 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाड़ापुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना हुई है । वीडियों की जांच से तथ्य प्रकाश में आया कि दुर्गेश शर्मा निवासी कपसेठी वाराणसी के घर बारात में दो पक्ष डीजे पर अपने मन के गाना बजाने की बात को लेकर लड़े थे, दोनो पक्ष दुर्गेश शर्मा उपरोक्त के रिस्तेदार है तथा एक पक्ष अदलपुर चुनार व दुसरा पक्ष कपसेठी वाराणसी का रहने वाले है । आज एक पक्ष (कपसेठी) कछवां बाजार आये हुए थे तथा वापस अपने घर को जाते समय दुसरे पक्ष (अदलपुर) द्वारा मारपीट की गयी । मारपीट की घटना में एक व्यक्ति को चोट आयी है, जो इलाजरत है । घटना से सम्बन्धित 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।*

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं