मीरजापुर, दीपावली की बीती रात साइकिल स्टोर में लाखों का समान जल कर खाक

22

राजगढ़ थाना अंतर्गत नदिहार मार्केट राजगढ़ एक घटना सामने आया दीपावली की बीती रात एक साइकिल स्टोर में लाखों की समान जल के राख हो गई जहां स्थानीय लोगों ने और साइकिल मलिक ने आग में काबू पाया और जब आग काबू हो गया तो पूरा सामान जल के राख हो गया था साइकल मलिक दो मंजिला पूरा घर भी दलदल हो गया और कुछ पैसे भी जल कर राख हो गए दिवाली की बीती रात दिवाली मना कर दुकान बंद करके घर चले गए तब उनको स्थानीय लोग से पता चला बीती रात लगभग 1:30 बजे के आसपास दुकान में आग लग गई है जो शटर के बाहर से आग की बिसर रोशनी और घर मैं छत फटने की आवाज आ रही है वहीं स्थानीय लोगों ने बता की शॉट सर्किट या दियो से आग लगने शंका कर रहे हैं मलिक ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई।