मीरजापुर नगर में जर्जर तार बदलने के कारण कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था रहेगी बाधित

78

विद्युत विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र-पथरहिया, मीरजापुर से पोषित 33 के०वी० फीडर जेलरोड, मीरजापुर पर पुराने जर्जर तार बदलने के कारण उक्त पोषक पर दिनांक 18.04.2025 एवं दिनांक 19.04.2025 को प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-जेलरोड से पोषित सभी क्षेत्र यथा मोहल्ला-डकिंनगज, पुरानी दश्मी, गिरधर का चौराहा आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील है कि उक्त अवधि हेतु पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले इस कार्य में सम्मानित उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है।