*1.थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.12.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने तथा पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-150/2024 धारा 75,78,351(2) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः21.12.2024 को उप-निरीक्षक गिरधारी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आदर्श सिंह उर्फ बाबू शिकारी पुत्र स्व0राजेश सिंह निवासी तिलंगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को मुन्नबीर बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः20.12.2024 उप-निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त अरविन्द कुमार गौतम उर्फ रिंकू पुत्र स्व0प्यारेलाल निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-259/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है—*
थाना कछवां-01
थाना सन्तनगर-02
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना जमालपुर-06
थाना अहरौरा-03