मीरजापुर पुलिस का अभियान जारी

27

मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में जनपद की पुलिस टीमों द्वारा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज तीन प्रमुख सफलताएँ हासिल हुईं।

1️⃣ चुनार पुलिस की त्वरित कार्रवाई — शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना चुनार क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने एवं धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देने की शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी चुनार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आज अभियुक्त आमिन मोहम्मद पुत्र रहमान फारूखी निवासी साहब राम गोला, थाना चुनार को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 318(2), 319(2), 69 बीएनएस, 7/8 पाक्सो एक्ट, 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट एवं 3/5(3) उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

2️⃣ अदलहाट पुलिस की बड़ी सफलता — पाँच शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अदलहाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सिकिया पेट्रोल पंप के पास से पाँच शातिर चोरों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय कुमार उर्फ बाबू कुमार, अर्जुन कुमार, पंकज केशरी, श्लोक यादव तथा गोलू पटेल शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से 04 बैटरी, 02 टायर मय रिम, 01 जैक व एक रॉड बरामद की है।
इस संबंध में मु.अ.सं. 352/2025 धारा 317(2), 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

3️⃣ कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कार्रवाई — 32 व्यक्तियों का चालान

जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में पुलिस द्वारा 32 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के अंतर्गत चालान किया गया।
थानावार विवरण इस प्रकार है —

कोतवाली कटरा : 03

चिल्ह : 01

पड़री : 01

कछवां : 04

सन्तनगर : 02

हलिया : 01

चुनार : 06

अदलहाट : 05

जमालपुर : 03

मड़िहान : 03

राजगढ़ : 03