
मीरजापुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, विभिन्न मामलों में अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर। जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीरजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई की गई। महिला अपराध, मादक पदार्थ तस्करी और वारंटी मामलों में कुल कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना हलिया पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने एवं दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त दिलीप पासी निवासी मवई को गिरफ्तार किया। इस संबंध में 23 दिसंबर 2025 को दर्ज मुकदमे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
वहीं थाना विन्ध्याचल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 6 किलोग्राम गांजा के साथ अरुण कुमार मौर्या निवासी महुगढ़ को गिरफ्तार किया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
इसी थाना क्षेत्र में नाबालिग को भगाने एवं दुष्कर्म के एक अन्य मामले में अभियुक्त गौतम बिन्द निवासी बनवरीयापुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और संबंधित धाराओं में जेल भेजा।
थाना पड़री पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों गणेश निवासी बर्जीमुकुन्दपुर और रामचन्द्र निवासी अघवार को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत 13 व्यक्तियों का चालान किया गया। इनमें थाना चिल्ह से 2, चुनार से 3, अदलहाट से 2 और मड़िहान से 6 व्यक्ति शामिल हैं।
मीरजापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।















