समाचारमीरजापुर पुलिस द्वारा मनाया जा रहा है स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ

मीरजापुर पुलिस द्वारा मनाया जा रहा है स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ



*मीरजापुर पुलिस द्वारा मनाया जा रहा है स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ साप्ताहिक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा अभियान’ —*
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मण्डलायुक्त, जिला जज व जिलाधिकारी मीरजापुर के साथ पुलिस लाइन से एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली—*
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.08.2022 को जनपदीय पुलिसकर्मी द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, समस्त थाना/चौकी कार्यालय, शाखाओं में परिसर व कार्यालय इत्यादि की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया तत्पश्चात् कार्यालय/आवास पर राष्ट्रीय झण्डा लगाया गया ।
उक्त अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के क्रम में मण्डलायुक्त- योगेश्वर राम मिश्रा, जिला जज- अनमोल पाल, जिलाधिकारी- प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर- संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर कार्यक्रम का आगाज किया गया । मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त- योगेश्वर राम मिश्रा को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन/स्वागत किया गया तत्पश्चात् उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर साप्ताहिक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं उपस्थित अधिकारीगण व बच्चों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया । एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र/छात्राओं, पुलिस परिवार के बच्चों के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत सम्बोधित करते हुए अमर शहीद जवानों को याद किया गया तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया । इस दौरान पीएसी बैण्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र/छात्राओं सहित पुलिस परिवार के बच्चों को तिरंगा प्रदान कर तिरंगा रैली निकाली गई । मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा रैली को पुलिस लाइन से प्रारम्भ कर रमईपट्टी, कचहरी पेट्रोल पंप तिराहा, शैलेश तिराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त किया गया ।
जनपद मीरजापुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी, अराजपत्रित अधिकारी व कर्मचारीगण अपने-अपने थानों/चौकीयों/कार्यालयों/शाखाओं एवं आवासों पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान लगाकर तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गायन किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं