समाचारमीरजापुर पुलिस द्वारा 03 मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05...

मीरजापुर पुलिस द्वारा 03 मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोबाइल बरामद


*—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 04.08.2022 को क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों राहुल कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी जगरनाथपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी, धर्मेन्द्र पुत्र दयाराम निवासी गंजारी गंगापुर आहोपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी व राजू प्रसाद पुत्र स्व0 पंचम राम निवासी शाहबाजपुर बढैनी खुर्द थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 05 अदद मोबाइल, चाभी का गुच्छा, एक अदद हेक्शा ब्लेड व लोहे की राड को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0- 210/22 धारा 41/411/413/401 भादवि बनाम राहुल कुमार आदि 03 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा रेलवे व बस स्टेशन आदि स्थानों से रेकी कर समय मिलते ही फोन की चोरी कर ली जाती है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1. राहुल कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी जगरनाथपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ।
2. धर्मेन्द्र पुत्र दयाराम निवासी गंजारी गंगापुर आहोपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी ।
3. राजू प्रसाद पुत्र स्व0 पंचम राम निवासी शाहबाजपुर बढैनी खुर्द थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0- 210/22 धारा 41/411/413/401 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी—*
1- चोरी की 05 अदद मोबाइल ।
2- चाभी का गुच्छा, एक अदद हेक्शा ब्लेड व लोहे की राड ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार- त्रिवेणीलाल सेन मय टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं