
स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर रबी एवं खरीफ सीजन मे अधिकतम उत्पादकता वाले कृषकों को किया जाएगा सम्मानित*
उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कृषक पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन पर किसानों को रबी एवं खरीफ सीजन में अधिकतम उत्पादकता के क्रॉप कटिंग के आधार पर चयन किया जाता है। रबी फसलों पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार (गेहूँ के साथ-साथ दलहन या तिलहन में से एक फसल पर) खरीफ फसलों पर प्रथम एवं द्वितीय (धान के
साथ-साथ दलहन या तिलहन में से एक फसल पर) कृषक पुरस्कृत होते है, जिसमें से किसी एक श्रेणी में पुरस्कृत होने वाले लाभार्थी को उस श्रेणी में दोबारा पुरस्कृत नही किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी जैसे-खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, पंजीकरण संख्या व डी02
रसीद (डी02 रसीद हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर रू0 10 जमा कर प्राप्त कर सकते है।) उक्त प्रतियोगिया में भाग लेने हेतु कृषक भाई आवेदन पत्र संलग्न सहित सम्बन्धित विकास खण्ड राजकीय कृषि बीज भण्डार हेतु जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है। इच्छुक कृषक विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर दिनांक
20.11.2025 तक डी02 रसीद कटवाते हुए, समस्त अभिलेख सहित प्रतियोगिता हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदनोपरान्त कृषक की फसल की क्रॉप कटिंग कराई जायेगी। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार हेतु रू0 7000.00, द्वितीय पुरस्कार हेतु रू0 5000.00 एवं राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पर रू0 100000.00 द्वितीय पुरस्कर हेतु रू0 75000.00 एवं तृतीय पुरस्कार हेतु
रू० 50000.00 पुरस्कार स्वरूप कृषक के बैंक खाते में स्थानान्तरित किया जाएगा। यह पुरस्कार 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस / किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उपलब्ध कराया जायेगा।















