
*गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण निष्ठा से करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बी0एल0ओ0 को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित* 
*अपने-अपने क्षेत्र में सबसे पहले शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन का कार्य किया पूर्ण* 
मीरजापुर 25 नवम्बर 2025- अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत जनपद में समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं का गणना प्रपत्रों के वितरण एवं डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है।
जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत जनपद के 02 बी0एल0ओ0 द्वारा दिनांक 24.11.2025 तक गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण निष्ठा से शत प्रतिशत करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया है, इनके नाम कमशः 1 राजेश मिश्रा, 2- मनीष कुमार विधानसभा-395-छानबे (अ0जा0)
जिनको आज जिलाधिकारी कैंप कार्यालय मे जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अवधि मे अच्छा कार्य करने वालें बी0एल0ओ0 को आगे भी पुरस्कृत किया जायेगा। आगे अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबिल अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा तथा जिन बी0एल0ओ0 द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है
या अच्छा कार्य नही कर रहे है उनके विरूद्ध प्रतिकूल संज्ञान लेते हुए अनुशासनात्मक/विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इस इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह में उपस्थित रहे।















