मीरजापुर में पहली बार राज्य स्तरीय यूथ स्पोर्ट्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ

मीरजापुर में पहली बार राज्य स्तरीय यूथ स्पोर्ट्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ
मीरजापुर।
यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एवं आयोजकों के मुताबिक मीरजापुर में पहली बार राज्य स्तरीय यूथ स्पोर्ट्स स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता विन्ध्य बैडमिंटन एकेडमी, बरौंधा कचार, मीरजापुर स्थित इनडोर बैडमिंटन हॉल के सिंथेटिक मैट पर आयोजित की जा रही है।
मीरजापुर जनपद में पहली बार आयोजित हो रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 25 जिलों से करीब 200 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
चैंपियनशिप का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर खेल भावना, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-15 वर्ग के बालक व बालिका मुकाबले खेले गए। बालिका वर्ग में उन्नति सिन्हा और दीक्षा सिंह के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उन्नति सिन्हा ने 15-9, 15-7 के स्कोर से जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में वाराणसी के कुशाग्र सिंह और हरिओम के बीच हुए मुकाबले में कुशाग्र सिंह ने 15-10, 15-12 से विजय हासिल की।
आज के मुकाबलों में सोनभद्र, सहारनपुर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ की टीमों के बीच रोमांचक मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष हरभजन सिंह सरना, पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष डॉ. समय सिंह, महासचिव प्रमोद चंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शैलेश सिन्हा, पूजा गोयल, सलाहकार राजीव कुमार (एड.), सुशील कुमार मौर्य, कीर्ति सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें