मीरजापुर में फिर ब्लेड से हमला, मनीष गौड़ घायल, आरोपी वारिस खान हिरासत में

मीरजापुर में फिर ब्लेड से हमला, मनीष गौड़ घायल, आरोपी वारिस खान हिरासत में
मीरजापुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजे कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर ब्लेड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में मनीष गौड़ घायल हुआ है, जबकि ब्लेड से वार करने का आरोप वारिस खान पर है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, अभियुक्त वारिस खान ने पुरानी रंजिश के चलते मनीष गौड़ पर ब्लेड से प्रहार किया था। घायल मनीष को इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी। इसके बाद मनीष इलाज के लिए वाराणसी गया, जहां डॉक्टरों ने घाव पूरी तरह ठीक होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात कही। फिलहाल मनीष गौड़ अपने घर लौट आया है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर आरोपी वारिस खान के खिलाफ कठोरतम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जनपद में ब्लेड से हमला करने की एक गंभीर घटना सामने आ चुकी है। कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में एक लड़की को ब्लेड से हमला कर घायल किया गया था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से जनपद में ‘ब्लेड कांड’ का बढ़ता स्वरूप अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।
लगातार हो रहे ब्लेड हमलों से आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों की मांग है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें