मिर्जापुर, जमीन को गिरवी रखकर जरूरत के वक्त बैंक से लोन लेने का सपना तो किसी प्रकार पूरा हुआ था लेकिन लोन लेने के साथ-साथ पीड़ित सावित्री देवी का स्वीकृत हुआ लोन 985885 रुपया का आधा रकम यानी 492942 रुपए दलाल डकार गए।
मामला संत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली सावित्री देवी का बताया गया। पीड़ित सावित्री देवी ने संत नगर थाना प्रभारी को लिखित तहरीर के साथ संबंधित समस्त दस्तावेज भी थाने पर उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन बैंक कर्मचारी और दलाल अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पीड़ित सावित्री देवी पत्नी शीतल प्रसाद रहकला पोस्ट सिरसी थाना संतनगर जिला मिर्जापुर ने पुलिस को लिखे पत्र में लिखा है कि कोटक महिंद्रा बैंक में प्रार्थी (सावित्री देवी) ने ऋण के लिए आवेदन किया था आवेदन दिनांक 27.7.2024 को स्वीकृत होते हुए 985850 लोन स्वीकृत कर दिया गया और सावित्री देवी के खाते में रूपया आ भी गया लेकिन दलाल और बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत से रुपए को सावित्री देवी के खाते से सीधे दलाल के खाते में भेज दिया गया इसकी शिकायत करने के बाद आधा रुपया दलाल ने वापस किया मगर आधा आज भी देने से हीला
हवाली कर रहा है पीड़ित सावित्री देवी के द्वारा समस्त सबूत कागजात थाने पर दे दिया गया मगर अभी तक थाने ने बैंक कर्मचारी और दलाल को गिरफ्तार नहीं किया है ।मीडिया से गुहार लगाते हुए आप बीती बताते हुए सावित्री देवी ने कहा कि उनके साथ भारी छल हुआ है लिहाजा दोषियों को कड़ी
सजा दिलाते हुए उनके रुपए को उनको वापस कराया जाए।
बैंक कर्मचारी और दलाल के मिली भगत से स्वीकृति लोन का आधा रुपया दलाल खा गए
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5