मीरजापुर में सरकारी कार्य में बाधा व जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप, मामला दर्ज

मीरजापुर में सरकारी कार्य में बाधा व जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप, मामला दर्ज
मीरजापुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सरकारी कार्य के दौरान बाधा डालने, मारपीट की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खंड विकास अधिकारी के लिखित आदेश के क्रम में 6 जनवरी 2026 को ग्राम पंचायत देवापुर पचवल में आवास का सर्वे कार्य चल रहा था। सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान हिरन सोनकर, प्रधानपति विकास सोनकर और अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी बब्बू अपने दो अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया।
आरोप के मुताबिक, ग्राम प्रधान के आवास के सामने गाली-गलौज की गई, मां-बहन की अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया तथा जातिसूचक टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। लात-घूंसों से मारपीट की धमकी देने के साथ सरकारी आवास सर्वे के कार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है। घटना के बाद गांव में भय का माहौल बनने की बात कही गई है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें