मीरजापुर में 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद, 4 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर में 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद, 4 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जिगना पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लगभग 20 लाख रुपये कीमत के 50.780 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 4 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो और एक टैम्पो भी बरामद कर सीज किया गया है।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में 30 दिसंबर 2025 को थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम जिगनाबारी कोट चौराहा के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। मौके से बोलेरो और टैम्पो सवार चारों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल सिंह (निवासी माड़ौ, थाना बैकुण्ठपुर, जिला रीवा, मध्य प्रदेश), धीरज सिंह (निवासी आसमानपट्टी गौरा, थाना जिगना), प्रतीक सिंह (निवासी भिलगौर, थाना जिगना) और भोला तिवारी (निवासी भिलगौर, थाना जिगना) बताए। पुलिस पूछताछ में राहुल सिंह और धीरज सिंह ने बताया कि वे कोरबा (छत्तीसगढ़) से गांजा खरीदकर मीरजापुर के जिगना क्षेत्र में एक व्यक्ति को सप्लाई करते थे।
वाहनों की तलाशी लेने पर बोरियों में भरा कुल 50.780 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-390/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है, वहीं गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो (CG13C0364) और टैम्पो (UP63BT3364) को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक संजय सिंह, थानाध्यक्ष जिगना तथा निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सहित पुलिस बल शामिल रहा।