मीरजापुर मे अब तक 1892 उपभोक्ता सोलर सयंत्र लगाकर बचा रहे हैं लाखों रुपया

45

*04 सितम्बर को जिलाधिकारी करेंगे प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत कार्यशाला एवं एक माह का जन- जागरूकता एवं सोलर स्टालेशन अभियान का शुभारंभ*

मीरजापुर 03 सितम्बर 2025- परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 04.09.2025 को 11.00 बजे प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा कार्यशाला एवं एक माह का जन- जागरूकता एवं सोलर स्टालेशन अभियान को शुभारंभ कलेक्ट्रेट से किया जायेगा। जन जागरूकता अभियान मे दिनांक 05 सितम्बर 2025 से लेकर 05 अक्टूबर 2025 तक यूपीनेडा मे पंजीकृत वेंडर/फर्म द्वारा एवं विभन्न विभागो द्वारा शिविर चौपाल एवं कार्यशाला के माध्यम से जनपद के निवासियों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के विषय मे जानकारी प्रदान किया जायेगा कि इससे विद्युत बिल में कमी के साथ ही अनुदान के रूप मे एक किलोवाट पर 45000, दो किलोवाट पर 90000 एवं तीन किलोवाट पर 108000 रूपये का लाभ उपभोक्ता को मिलेगा।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मे जनपद मीरजापुर मे अब तक 1892 उपभोक्ता सोलर सयंत्र लगाकर प्रति माह 52 लाख रूपये एवं प्रति वर्ष 6 करोड 25 लाख रूपये से अधिक का बिजली का बिल बचाने के साथ पर्यावरण सरंक्षण में योगदान कर रहे है।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन निशुल्क होगा एवं सोलर सयंत्र लगाने के लिए सभी राष्ट्रीयकृत बैंक एवं सहकारी बैंक द्वारा मात्र 6 प्रतिशत ब्याज पर आसानी से लोन उपलब्ध करा रहे है। जनपद के समस्त बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक लोग सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना से जुडकर अगले 25 वर्षों तक मुफ्त बिजली का लाभएवं अनुदान के रूप मे एक मुश्त 45 हजार, 90 हजार एवं 108000 रूपये का लाभ उठा सकते है।