समाचारमीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 पर आपत्ति एवं सुझाव देने के लिये 17...

मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 पर आपत्ति एवं सुझाव देने के लिये 17 व 18 मई 2022 तक बढ़ायी तिथि


मीरजापुर 12 मई 2022- नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकरण मीरजापुर विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया है कि मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना- 2031 का कार्य प्रगति पर है । उक्त प्रस्तावित महायोजना में जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव दिनांक 30.04.2022 तक लिखित रूप में माँगी गई थी जिसे जनहित में जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष की स्वीकृति दिनांक 28.04.2022 के क्रम में पूर्व निर्धारित अवधि दिनांक 30.04.2022 को दिनांक 15.05.2022 तक बढ़ा दिया गया था। परन्तु दिनांक 14.05.2022 को द्वितीय शनिवार व 15.05.2022 को रविवार होने के कारण कार्यालय अवकाश तथा 16.05.2022 को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण प्रस्तावित मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031 पर आपत्ति एवं सुझाव दिनांक 17.05.2022 एवं 18.05.2022 को प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त कराया जा सकता है तथा आपत्ति एवं सुझाव प्राधिकरण के ई-मेल आई०डी० न०. अकंउ/हउंपस.बवउ पर भी भेजा जा सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं