
मीरजापुर। शहर में लगातार लगने वाले जाम की समस्या के स्थायी समाधान के उद्देश्य से मीरजापुर पुलिस द्वारा 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक यातायात व्यवस्था का
विशेष अध्ययन किया जाएगा। इस दौरान शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों और मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर एकल दिशा (वन-वे) व्यवस्था लागू की जाएगी। पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने और जाम की समस्या के निवारण में पुलिस का सहयोग करें।
बथुआ तिराहा पर डायवर्जन
बथुआ तिराहा पर लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए समोगरा से बथुआ तिराहा की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को बरकछा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। तेल, गैस, आवश्यक सेवाओं और राजकीय कार्य में लगे अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश यादव चौराहा-बरकछा मार्ग से होगा। छोटे वाहनों को लोहंदी महावीर मार्ग से सबरी चौराहे की ओर भेजा जाएगा। सबरी चौराहे से लोहंदी महावीर की ओर
आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। बथुआ तिराहा से लोहंदी महावीर तिराहा तक मार्ग वन-वे रहेगा। प्रयागराज की ओर से आने वाले और रीवां रोड जाने वाले वाहन विकास भवन तक जाकर यू-टर्न लेकर रीवां रोड की ओर जा सकेंगे।
शहर के अंदर एकल दिशा मार्ग
कचहरी से मंडलीय चिकित्सालय मार्ग पर कचहरी तिराहे से ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश कचहरी की ओर नहीं होने
दिया जाएगा। इन्हें आबकारी तिराहा होते हुए शैलेष तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं शैलेष तिराहे से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कोई भी वाहन आबकारी तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
घंटाघर से त्रिमोहानी मार्ग पर ओलियर घाट और वासलीगंज की ओर से त्रिमोहानी जाने वाले वाहनों को सब्जी मंडी,
घंटाघर और कोतवाली शहर मार्ग से भेजा जाएगा। त्रिमोहानी से वासलीगंज जाने वाले वाहन सुन्दर घाट और ओलियर घाट मार्ग से जाएंगे। कोतवाली शहर की ओर से इस दिशा में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुन्दर घाट से घंटाघर तक मार्ग वन-वे रहेगा।
मुसफ्फरगंज तिराहा से इमामबाड़ा मार्ग पर मुसफ्फरगंज से इमामबाड़ा जाने वाले वाहनों को नवीन सिनेमा चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इमामबाड़ा से मुसफ्फरगंज मार्ग वन-वे रहेगा। बल्ली का अड्डा से इमामबाड़ा की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
मुकेरी बाजार–टटहाई रोड–तेलियागंज मार्ग पर इमामबाड़ा नवीन चौराहे से मुकेरी बाजार आने वाले वाहनों को रसकुंज से नगरपालिका की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं मुकेरी बाजार से तेलियागंज जाने वाले वाहनों को टटहाई मोड़ से एसबीआई डंकीनगंज की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित यातायात व्यवस्था का पालन करें और शहर में जाम की समस्या के समाधान में सहयोग करें।















