जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी के निर्देशन में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है । वर्ष 2021-22 में अवैध खनन के कुल 22 मामले पकड़े गये , जिनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ₹ 88647855-00 राजस्व क्षतिपूर्ति की वसूली सुनिश्चित की गयी है । इसके अतिरिक्त वर्ष 2021-22 में कुल 1219 वाहन खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए , बिना अन्तराज्यीय परिवहन प्रपत्र ( ISTP ) के परिवहन करते हुए अथवा परिवहन प्रपत्र ( e – MM – 11 / e – Form – C / e – TP ) में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा में खनिजों का परिवहन करते हुए पकड़े गये , जिनसे राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में कुल ₹ 4830085100 की धनराशि वसूल की गयी । इस प्रकार अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल ₹ 136948706-00 के राजस्व की क्षतिपूर्ति की वसूली सुनिश्चित की गयी है । अवैध खनन एवं परिवहन पर निरन्तर कार्यवाही तथा खनन क्षेत्रों के समय पर व्यवस्थापन के फलस्वरूप वर्ष 2021-22 में उ ० प्र ० शासन द्वारा खनिज मद में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य ₹ 160 करोड़ के सापेक्ष ₹ 168-03 करोड़ की प्राप्ति हुई है , जो निर्धारित लक्ष्य का 105 % है । विगत् वर्ष ( 2020-21 ) में जनपद मीरजापुर में खनिज के मद में ₹ 136-66 करोड़ की प्राप्ति हुई थी । इस प्रकार वर्ष 2021-22 में विगत वर्ष की अपेक्षा ₹ 31.37 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है । प्रदेश के खनिज बाहुल्य जनपदों में से मात्र जनपद मीरजापुर ही शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत – प्रतिशत वसूली करने में सफल रहा है ।
मीरजापुर ही शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत – प्रतिशत वसूली करने में सफल रहा है
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5