वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष ” मुकेश साहनी को बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाएं जाने पर सप्तमी निषाद 【प्रदेश युवा सचिव (उ० प्र०)】 के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी का कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम मीरजापुर नगर के गैबीघाट स्थित हनुमान जी मन्दिर* के पास संपन्न हुआ। ढोल बाजे गाजे के साथ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह उत्साह भी देखा गया नेतृत्व टीम ने लोकतंत्र की भारी जीत बताया।
उक्त आशय की जानकारी *सप्तमी निषाद 【प्रदेश युवा सचिव (उ० प्र०)】* ने दी। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका के रूप में
चन्दन साहनी जिला अध्यक्ष
आनन्द देवा,अमन ,देवा ,राम रक्षा, आदर्श , रितेश, विकाश,मोनू,बाबा जी, रामबाबू, दीपक यादव आदि की रही।