समाचारमुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना अन्तर्गत 15 प्रार्थना पत्रो को की गयी...

मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजना अन्तर्गत 15 प्रार्थना पत्रो को की गयी स्वीकृति प्रदान



मीरजापुर 22 नवम्बर 2022- मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना कल्याण योजनान्तर्गत दुघर्टना में मृत कृषको के परिवारो को मुआवजा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में विभिन्न तहसीलों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के जाचोपरान्त प्रस्तुत किये गये पत्रावलियों की समिति के द्वारा परीक्षण किया गया। तहसील सदर, लालगंज, मड़िहान एवं चुनार से 24 प्रार्थना पत्र समिति समक्ष रखा गया। परीक्षणोपरान्त 15 पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान करते हुये 04 आवेदन पत्रो को पुनः जांॅच हेतु लम्बित तथा 05 पत्रावलियों सही न पाये जाने पर निरस्त किया गया। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार, तहसीलदार चुनार नूपुर सिंह उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं