स्थानीय एन0आई0सी0 में सांसद राज्यसभा, विधायक मझवा व जिलाधिकारी द्वारा जनपद के लाभार्थियो को दिया खेल सामाग्री
मीरजापुर, 08 जनवरी 2021- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज लखनऊ से वर्चुअज मीट के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न युवक/महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्री किट का वितरण किया गया। सामाग्री किट फुटबाल, एयर पम्प, वालीबाल, स्कीपिंग रोल सहित अन्य खेल सामाग्री रखा गया था। कलेक्ट्रेट मीरजापुर एन0आई0सी0 में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा राम सकल, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा जनपद के 05 महिला युवक मंगल दल तथा युवक मंगल दल के पदाधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।