समाचारमुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रकिया शुरू

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रकिया शुरू



आकांक्षात्मक विकास खण्डों में केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने हेतु शोधार्थियों का किया जाएगा चयन

मीरजापुर 10 अगस्त 2022- राज्य योजना आयोग-1 नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 1641/22 दिनांक 09 अगस्त 2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश के युवाओं को सरकार के नीति, प्रबन्धन कियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किया गया है, जिसमें प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने हेतु शोधार्थियों का चयन किया जाना है। जनपद मीरजापुर में 05 विकास खण्डों- हलिया, राजगढ़, मड़िहान, पहाड़ी एवं नगर (सिटी) को आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में शासन द्वारा चयनित किया गया है। इन विकास खण्डों में उक्त कार्य शोधार्थियों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करते हुए किया जाएगा तथा उक्त कार्य के प्रभावी सम्पादन हेतु योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक ऑकड़ो का संकलन, अनुश्रवण का कार्य किया जाना है। शोधार्थियों द्वारा योजना से सम्बन्धित नीति निर्धारण, योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बन्धित कार्यों में प्रतिभाग किया जाएगा। मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रकिया वेबसाईट www.cmfellowship.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ होगी एवं आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 24 अगस्त 2022 होगी। उक्त कार्यक्रम के विस्तृत दिशा-निर्देश / शासनादेश नियोजन विभाग की वेबसाईट www.planning.up.nic.in तथा CMIS Portal पर उपलब्ध है।

शासन द्वारा उक्त सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है जिससे प्रदेश सरकार के विकास कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं