VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 30 जनवरी, २०२१ आयुक्त विध्यांचल मण्डल योगेशर राम मिश्रा ने आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक कर विंध्याचल मण्डल के उद्यमियो की समस्याओ को बिन्दुवार सुनकर सम्बन्धित अधिकारियो को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया मण्डलायुक्त द्वारा शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना एवं ओ0डी0ओ0पी0 योजना की बैंको द्वारा लोन वितरण की धीमी प्रक्रिया पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा एल0डी0एम0 मिर्जापुर व सोनभद्र व भदोही को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 15 फरवरी तक स्वीकृत शत प्रतिशत लोन का वितरण कर दिया जाय। निवेश मित्र पर चर्चा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागीय स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रो को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में भदोही नगर उत्तर तरब जौनपुर सीमा पर स्थित धौरहरा गाॅव के निकट बरूड़ा नदी के पुल के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा यथाशीघ्र अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को डी0पी0आर0 तैयार करने का निर्देश दिया गया। भदोही नगर के ही मध्य गजिया स्थित ओवर ब्रिज के सम्बन्ध में आयुक्त को परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 22 रजिस्ट्री अवशेष है जिसे 02 दिन के अन्दर पूरा कराकर आगामी 02 फरवरी 2021 से कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में उद्यमियो द्वारा भदोही खम्हरिया में खराब विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिस पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। आयुक्त ने सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्यमियो के समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल निस्तारित किया जाय ताकि उद्योग जगत को बढ़ावा मिल सके। बैठक में उप महानिरीक्षक पुलिस विन्धाचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चैधरी, उपायुक्त उद्योग भदोही हरेन्द्र सिंह, अमरेश पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।
होम समाचार