मिर्जापुर विश्व एड्स दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली में स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।छात्र-छात्राओं व स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ में बीमारी के बचाव और उसके लक्षण दफ्तियो में लिखें स्लोगन के साथ नगर भ्रमण किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एड्स के लक्षणों के बारे में बचाव के उपाय को बताते हुए कहा कि सिरिंज का प्रयोग एक बार ही करें ।यौन संबंध स्थापित करने के पूर्व भली-भांति सुनिश्चित हो लें कि अमुक व्यक्ति एड्स ग्रसित तो नहीं है अनजाने लोगों से यौन संबंध स्थापित करने के पूर्व उपयुक्त सुरक्षा अख्तियार करना आवश्यक बताया साथ ही साथ सरकार के द्वारा तमाम जांच व दवाइयां इस बीमारी से ग्रसित रोगियों के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5