समाचारमुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक...

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

उद्यमियों को समस्याओं को सुनते हुए प्राथमिकता पर कराएं निस्तारण -मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर 07 अक्टूबर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग की बंधु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मेंसर्स आरिका इन्टरप्राइजेज व विराट लैबिकों के भुगतान के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि एक समिति बनाकर मेंसर्स आरिका इन्टरप्राइजेज व विराट लैबिकों के साथ भुगतान के सम्बंध में बैठक करते हुए प्रकरण का निस्तारण किया जाए।
चुनार से तीन किमी आगे स्थित लगभग 10 इकाईयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागाॅव जर्जर मार्ग बसाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अपने माध्यम से फालोअप करे व स्टीमेट बना लिया जाए। निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों का माह 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक प्राप्त कुल 1697 आवेदन पत्रों में से 1537 स्वीकृत, 39 जांच हेतु लम्बित तथा विभाग स्तर पर 47 आवेदन पत्र समयान्तर्गत लम्बित बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र योजनान्तर्गत जिन विभागो के प्रकरण जांच हेतु लम्बित है उनका निस्तारण समय से कराया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0 (कालीन/पीतल) योजना में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि बैंको से समन्वय स्थापित करते हुये वितरण कराना सुनिश्चित कराए। बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, प्रबन्धक लीड बैंक, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं