उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से जो खबर आ रही है वह अधिकारी और कर्मचारी के बीच के संबंधों को उजागर करने के लिए पर्याप्त है मामला मिर्जापुर जिले के सीडीओ के ड्राइवर का बताया जा रहा है CDO के ड्राइवर का आरोप है की CDO के पति आईपीएस अधिकारी है फल लाने में देरी हुई तो उन्होंने मारा और जमीन पर पटक दिया| जब ड्राइवर ने इसकी जानकारी अपने संगठन के लोगों को दिया तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मिर्जापुर के तत्वाधान में कर्मचारियों ने मुख्य विकास अधिकारी के मुख्य गेट पर धरना दिया| व अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की इस विषय में कर्मचारी संघ के नेता वह मुख्य विकास अधिकारी के बीच सुलह समझौते की कोशिश जारी है |
मुख्य विकास अधिकारी के मुख्य गेट पर धरना-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5