समाचारमुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत सरोवरों व प्राथमिक स्कूलों का किया गया...

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत सरोवरों व प्राथमिक स्कूलों का किया गया निरीक्षण



मीरजापुर, 04 अगस्त, 2022-मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा आज विकास खण्ड छानवे के ग्राम पंचायत विजयपुर, कामापुर कला, एवं रायपुर तथा विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मंहगींपुर में अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। मनरेगा अन्तर्गत ग्राम विजयपुर में 24 लाख 90 हजार की लागत से निर्माणाधीन कराया जा रहा है निरीक्षण में बताया गया कि तालाब की भटी मरम्मत, गेट निर्माण बैरीकेटिग, फ्लैग होस्टिंग इनलेट एवं आउटलेट निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह भी बताया गया कि कराये गये कार्य के सापेक्ष अभी तक कुल रूपया 815790 का भुगतान किया जा चुका है। तालाब पर कुल 60 श्रमिक कार्य करते हुये पाये गये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कामापुर कला में 24 लाख 83 हजार की जागत से अमृत सरोवर के निर्माणाधीन है निरीक्षण के दौरान तालाब पर ध्वजारोहण हेतु आवष्यक तैयारी की जा रही है खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया अमृत सरोवर के अन्तर्गत् प्राविधानित समस्त कार्य मानक के अनुरूप नियमानुसार निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। ग्राम पंचायत राय पुर में भी अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान तालाब के चारो ओर बैरीकेटिंग एवं पिलर का कार्य प्रगति पर पाया गया। तालाब में बडी-बडी घास को सफाई कराने का निर्देश दिया गया। विकास कोन महंगीपुर में तालाग का निरीक्षण किया गया , तालाब पर पूरब की तरफ पक्का पथवे अभी नहीं बनाया गया है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मालाब को अमतम सरोवर के रूप में विकसित कराये तथा समस्त कार्य मानक अनुरूप पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन विजयपुर व प्राथमिक विद्यालय विजयपुर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं