समाचारमुख्य विकास अधिकारी ने किया खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रदर्शनी का समापन-MIRZAPUR

मुख्य विकास अधिकारी ने किया खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रदर्शनी का समापन-MIRZAPUR

मीरजापुर, 30 जनवरी, 2019- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन ने आज बी0लए0जे0 मैदान महुवरिया में आयोजित खादी ग्रामोद्यो विभाग के प्रर्दशनी का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खादी को बढावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही है, प्रधान मंत्री का सपना भी है कि कम से कम खादी वस्त्र प्रत्येक घरों में अवश्य रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी स्टानों का निरीक्षण किया गया तथा प्रदर्शनी में सहयोग प्रदान करने सभी स्टाल के प्रतिनिधियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा लोक गायिका उषा गुप्ता, शिवलाल गुप्ता व जटाशंकर एंड पाटी लोक गायक व उनके टीम को भी सम्मानित किया गया। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में दुकानदारों की अच्छी बिक्री रही। उन्होंन बताया कि इन दिनों में कुल 13 लाख 97 739 रू0 बिक्री हुयी जिसमें प्रथन स्थान पर क्षेत्रीय गांधाी आश्रम वाराणसी रहा जिनका बिक्री 3,32,700 तथा दूसरे नम्बर पर जन कल्याण खादी आश्रम वाराणसी जिनकी बिक्री 2,83000तथा तीसरे नम्बर पर क्षेत्रीय गांधी आश्रम गोण्डा का रहा जिनकी बिक्री 1,93000 रहा। इस अवसर पर उप निदेशक खादी ग्रामोदयोग वाराणसी श्री राजीव त्यागी ने मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं