अवमुक्त धनराशि का सदुपयोग करते हुये शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का दिया निर्देश
मीरजापुर 07 दिसम्बर, 2021/ मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम भिसकुरी में 50 लाख के ऊपर की लागत से निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम सिंथेटिक ट्रैक को अविलंब प्रारम्भ करने हेतु कार्यदायी पैक्फेड को निर्देशित किया। तदुपरान्त निर्माणाधीन महिला पॉलीटेक्निक हैंडओवर के लिए तकनीकी जांच टीम गठन हेतु शासन को पत्र लिखने के लिए प्राचार्य पॉलीटेक्निक को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया जिसमें शटरिंग का कार्य धीमी प्रगति होने से सीएनडीएस को कडे़ निर्देश देते हुये कार्य में तेजी लाने को कहा तथा यह भी निर्देशित किया रू0 चार लाख अवमुक्त धनराशि को अविलंब सदुपयोग करते हुये उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेज दे।