आज दिनांक 29.03.2021को थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसा गहरवार निवासी रविशंकर मिश्र पुत्र मुरलीश्याम मिश्र द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनका भतीजा मुनिष कुमार मिश्र पुत्र शिवनारायण मिश्र उम्र लगभग 27 वर्ष जो मानसिक रूप से स्वस्थ नही थे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर लटक गए जानकारी होने पर रस्सी को काटकर तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी हलिया, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुनीश कुमार की मौत-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5