समाचारमुरी एक्सप्रेस मे मिले बिमार ब्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु-MIRZAPUR

मुरी एक्सप्रेस मे मिले बिमार ब्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु-MIRZAPUR

दिंनाक 4.5.2019 को ट्रेन नम्बर18102 मुरी एक्सप्रेस मे मिले बिमार ब्यक्ति नाम पता अज्ञात जिसकी इलाज के दौरान दिंनाक 5.5.2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चचेरी मोड चुनार मीरजापुर मे मृत्यु हो गयीं।उक्त सुचना पर चौकी प्रभारी जी.आर. पी.चुनार अश्वनी कुमार राय मय हे.का.रोहिणी कुमार शुक्ला के आवश्यक कार्यवाही हेतु मय जिल्द पंचायतनामा व दिगर कागजात के मौके पर रवाना हुआ।पहचान हेतु तमाम प्रयास किया गया पहिचान नहीं हो सकी जिसकी हुलिया एकहरा बदन लम्बा चेहरा हल्की दाढी आखँ कान नाक औसत उम्र करीब 30 वर्ष लम्बाई 5 फुट 3इंच पहनावा सर्ट बैगनी कलर सिली हुई जघिया सफेद कली धारीदार दाहिने हाथ के बीच की अंगुली मे पीले धातु की अंगुठी जिसपर Z A 4 लिखा हैं।जिसकी पहचान हो तो चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार राय जीआरपी चुनार के मोबाइल नम्बर 9454458291 पर सम्पर्क करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं